फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 17 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मुस्लिम युवक को हमसफर चुनने वाली लखनऊ की हिंदू युवती को सुबह तड़के ही पुलिस लेकर चली गयी। लखनऊ से आये सब इंस्पेक्टर आरबी सिह हिंदू युवती के अलावा मुस्लिम युवक के एक रिश्तेदार को भी लेकर यहां से गये हैं। सब ंस्पेक्टर ने बताया कि युवती के मामले में जो मुकदमा लखनऊ में दर्ज किया गया है उसमें बयान दर्ज कराये जायेंगे और हिंदूवादी नेताओं की तहरीर को भी शामिल किया जायेगा। दो साल से रिलेशनशिप में रहने का दावा करने वाली लखनऊ में नर्सिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी एक हिंदू युवती ने वकील के चेंबर में मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के एक मुस्लिम युवक को हमसफर चुनते हुये कागजी कार्रवाई पूरी करायी थी। जैसेही कागजी कारवाईिनपटी इसके बाद खासा हंगामा खड़ा हो गया। हिंदू युवती युवक के परिजनों के साथ बाइक से निकल र...