प्रमुख संवाददाता, अप्रैल 26 -- यूपी के आगरा में शिल्पग्राम (ताजगंज) के निकट बुधवार की रात ताजनगरी फेस वन में हुए गुलफाम हत्याकांड की गुत्थी कमिश्नरेट पुलिस ने सुलझा ली है। वारदात को ताजगंज क्षेत्र के एक गांव के तीन युवकों ने अंजाम दिया था। घटना के बाद तीनों हत्यारोपी पुलिस के भय से प्रदेश छोड़कर फरार हो गए हैं। उनकी तलाश में पुलिस की एक टीम राजस्थान भेजी गई है। हत्यारोपियों के एक साथी को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में हत्या की वजह वह पुराना विवाद बता रहा है। संजय कालोनी, ताजगंज निवासी गुलफाम की बुधवार की रात गोली मारकर हत्या की गई थी। गुलफाम अपने चचेरे भाई शाहिद अली के चिकिन बिरयानी रेस्टोरेंट में काम करता था। बाइक सवार तीन युवकों ने वारदात को अंजाम दिया था। हमलावरों ने एक गोली गुलफाम के चचेरे भाई सैफ अली को भी मारी थी। गोली उसके कंधे...