नई दिल्ली।, अगस्त 27 -- मध्यप्रदेश के इटारसी के एक मुस्लिम युवक आरिफ ने वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज को अपनी किडनी देने का ऑफर दिया था। स्थानीय कलेक्टर को औपचारिक रूप से पत्र लिखकर उसने अपनी मंशा जाहिर की थी। हालांकि, संत ने लेने से इनकार कर दिया है। आरिफ खान ने बताया कि वे संत प्रेमानंद महाराज के आध्यात्मिक प्रवचनों और समाजसेवा के कार्यों से गहरे तौर पर प्रभावित हैं इसलिए उन्हें अपनी किडनी देना चाहते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह बात जब प्रेमानंद महाराज तक पहुंची तो आरिफ चिश्ती द्वारा किडनी देने की इच्छा पर धन्यवाद दिया और कहा कि इसकी जरूरत नहीं है। संत के प्रतिनिधि ने फोन कर आरिफ को यह संदेश पहुंचाया। साथ ही बताया कि महाराज जल्द ही उन्हें वृंदावन बुलाएंगे। प्रतिनिधि ने बताया कि महाराज बेहद प्रसन्न हुए हैं। उन्होंने कहा है कि आरिफ...