मुजफ्फरपुर, मई 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। पठानटोली स्थित मदरसा सह मुस्लिम यतीमखाना के संस्थापक मुफ्ती अलहाज गुलाम हैदर मिस्बाही का सोमवार को इंतकाल हो गया। वह लंग्स की बीमारी से पीड़ित थे। पटना में निजी अस्पताल में उनका निधन हुआ है। हुजूर ताजू शरिया के खलीफा थे। देश के कई राज्यों में उनके सैकड़ों मुरीद हैं। अच्छे मुस्लिम उलेमाओं में उनका नाम शुमार होता था। मदरसा के शिक्षक मौलाना मेराजुल कादरी ने बताया कि उनके जनाजे की नमाज मंगलवार को शाम पांच बजे पठानटोली में अदा की जाएगी। उनके निधन की जानकारी होते ही मुस्लिम उलेमाओं और दानिशवरों में गम की लहर दौड़ गई। लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। कांटी के विधायक मोहम्मद इसरायल मंसूरी ने निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे कॉम व मिल्लत के अच्छे रहनुमा थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...