संभल, अगस्त 19 -- मुस्लिम मोहल्ले के रोड कब्रिस्तान तक जर्जर हालत में है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष से बारावफात त्योहार से पूर्व रोड सही करने की मांग की है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष पति अखिलेश खिलाड़ी को ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया है कि मुस्लिम समुदाय के कई मोहल्ले के रोड कब्रिस्तान की ओर जा रहे हैं। उनके सभी रास्ते क्षतिग्रस्त है। चार व पांच सितंबर के लिए वारावफात का त्यौहार है। इसलिए जारई गेट तिराहा निकट कब्रिस्तान से लेकर एफआररोड तक व लक्ष्मन गंज से लेकर जारई गेट चौराहे तक की सड़के बारा फात में जूलूस में निकलने से पूर्व दुरुस्त कराई जाएं। ज्ञापन सौंपने वालों में मोहम्मद आसिफ, मुजिब, जुनेद, फैजान, असद, मोनू, रजब बाबू, आदिल, साजिद आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...