पुणे, अक्टूबर 21 -- महाराष्ट्र में पुणे शहर के ऐतिहासिक शनिवार वाडा में मुस्लिम महिलाओं के नमाज अदा करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वहां बवाल मच गया है। वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने रविवार को भारी विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा सांसद मेधा कुलकर्णी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वीडियो को पोस्ट किया था और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने एक्स पर इसे ऐतिहासिक धरोहर का अपमान बताते हुए विरोध प्रदर्शन का भी आह्वान किया था। पुणे स्थित शनिवार वाडा के ऊपरी मंजिल के वायरल वीडियो में छह से सात मुस्लिम महिलाएं चटाई बिछाकर नमाज पढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं, जबकि आसपास बच्चे खेल रहे हैं और पर्यटक घूम रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। साथ ही इसने राजनीतिक व...