वाराणसी, जुलाई 30 -- वाराणसी। मुस्लिम महिलाओं ने नरेन्द्र मोदी को ऑपरेशन सिन्दूर की कामयाबी पर राखी भेजा।मुस्लिम महिला फाउंडेशन एवं विशाल भारत संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में लमही के सुभाष भवन में बड़ी संख्या मंल मुस्लिम महिलाओं ने ढोलक की थाप पर मोदी जी के लिए गीत गाये। टिक्की, सितारा, गोटा, किरन के साथ ऑपरेशन सिन्दूर का लोगों लेकर अपने हाथों से राखी निर्मित किया। मुस्लिम महिलाओं ने राखी बनाकर मोदी विरोधियों को स्पष्ट संदेश दिया कि वो मोदी से रिश्तों से बंधी है। कुछ राखी ऑपरेशन सिन्दूर की बनाई गई थी जिसको मोदी जी को भेजा गया। कुछ राखी नरेन्द्र मोदी के चित्रों की बनाई गई, जिसको रक्षाबंधन वाले दिन मुस्लिम महिलाएं एक दूसरे को बंधेगी। मुस्लिम महिलाओं के साथ हिन्दू महिलाएं भी चटक सिन्दूर लगाकर आयी थी। भले ही विरोधी मोदी का विरोध कर रहे हो, मो...