लखनऊ, जून 29 -- भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने रविवार को कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि, मोदी सरकार जाति और धर्म देखकर नहीं बल्कि अल्पसंख्यक समाज की महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए काम कर रही है। प्रदेश भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर 'अल्पसंख्यकों का पैगाम, मोदी के साथ मुसलमान' विषय पर आयोजित 'विकसित भारत संकल्प सभा' में तरुण चुग ने मुसलमानों, खासकर मुस्लिम महिलाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि देश में चार करोड़ गरीबों को घर दिया गया, जिनमें एक करोड़ घरों की रजिस्ट्री मुस्लिम बहनों के नाम पर की गई। दो करोड़ उज्ज्वला गैस के कनेक्शन मुस्लिम बहनों को दिए गए। तीन तलाक खत्म किया। अल्पसंख्यक भाई आगे बढ़ें, डॉक्टर और इंजीनियर बनें, प्रोफेसर बनें,...