नई दिल्ली, जनवरी 10 -- एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला भारत की प्रधानमंत्री बनेगी, क्योंकि देश का संविधान सभी समुदायों के लोगों को समान दर्जा देता है, जैसा कि पाकिस्तान में नहीं है, जहां सिर्फ एक धर्म के लोग ही टॉप संवैधानिक पदों पर बैठ सकते हैं। उनके इस बयान पर सत्ताधारी भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अपने गैर-जिम्मेदाराना बयान से हैदराबाद के सांसद सिर्फ आधा सच बता रहे हैं, क्योंकि मुस्लिम महिलाएं हिजाब पहनने की प्रथा के खिलाफ हैं। 15 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनावों से पहले शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, "पाकिस्तान का संविधान कहता है कि सिर्फ एक धर्म का व्यक्ति ही देश का प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बन सकता है। लेकिन डॉ. बाबासाहे...