पीलीभीत, मार्च 15 -- शेरपुरकलां में दो समुदाय के बीच वर्षों से चली आ रही गंगा-जमुनी तहजीब इस बार भी देखने को मिली। वहीं घुंघचाई में पिछले कई सालों से चली आ अनूठी होली इस बार भी मनाई गई। दोनों जगहों पर लोगों में खासा उत्साह रहा। एक-दूसरे को रंग लगाकर और गले मिलकर पर्व की शुभकानाएं दी गईं। होली पर्व के चलते मस्जिदों में दो बजे के बाद जुमे की नमाज अदा की है। पूरनपुर के कई गांवों में अनूठी होली मनाई जाती है। घुंघचाई में युवाओं की टोलियों ने दोपहर तक रंगबाजी की। कपड़ा फाड़ होली भी खेली। गली-चौराहे पर खड़े होकर वहां से गुजरने वाले लोगों को रंग से भीगोकर सराबोर किया। जगह-जगह पर युवाओं की टोलियां अर्धनग्न होकर डीजे की धुन पर थिरकती देखी गईं। घुंघचाई के अलावा क्षेत्र के सभी गांव में पर्व की धूम रही। रंग लगाने का सिलसिला थमने के बाद लोगों ने नए परिधान...