बोकारो, जुलाई 3 -- जिले के मुस्लिम बाहुल क्षेत्रो में मुहर्रम की तैयारियां जोर-शोर से शुरु हो गई है। त्यौहार के दौरान निकाले जाने वाले जुलूस को लेकर अभी से ही धार्मिक झंडो की खरीदारी की जा रही है। वहीं कई युवा ताजिया बनाने की जुगत में लग गए हैं। मुहर्रम के अवसर पर सिवनडीह कर्बला मैदान, मखदुमपुर, उकरीद, भर्रा, सेक्टर 9 सहित अन्य कई अलग अलग स्थानों से ताजिया निकाली जाती है। इस बार 6 जुलाई को ताजिया निकाली जाएगी। कमेटी के लोगों कि माने तो बड़े ही भव्य रूप से ताजिया जुलूस शहर में निकाला जायेगा। उकरीद के अब्दुल रब अंसारी ने बताया कि इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। सभी कमेटी की ओर से बेहतर ताजिया प्रदर्शन करने को लेकर होड़ लगी रहती है। वहीं सिवनडीह के अख्तर इमाम ने बताया कि ताजिया में रंग बिरंगी पतंगियों के अलावा थर्माकोल, रूई व अन्य चीजों...