जामताड़ा, अगस्त 10 -- कुंडहित। सावन पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को कुंडहित प्रखंड क्षेत्र में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान अपने भाइयों की आरती उतार कर बहनों ने उनके कलाइयों पर राखी बांधी और सुरक्षा का आश्वासन लिया। मौके पर भाइयों ने अपनी ओर से बहन को उपहार देकर सुरक्षा का आश्वासन दिया। भाई-बहनों के अटूट प्रेम पर आधारित रक्षाबंधन को लेकर बड़ी संख्या में बहनों और भाइयों के घर लौटने से क्षेत्र में विशेष चहल-पहल और गहमागहमी बनी रही। घरों में उत्सवी माहौल दिखा। लोग नए-नए कपड़ों में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाते दिखे। बंगाली बाहुल्य होने के बावजूद कुंडहित प्रखंड में रक्षाबंधन का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है। पिछले कई दिनों से क्षेत्र के दुकानों पर राखियो की अच्छी खासी मात्रा में खरीद बिक्री होती दिखी। रक्षाबंधन के अवसर ...