मुजफ्फर नगर, अप्रैल 30 -- आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक्फ बिल संशोधन कानून के विरोध में बुधवार की रात्रि 9 बजे से लेकर 9.15 बजे तक अधिकांश मुस्लिम बाजार और मोहल्लों में बिजली की रोशनी बंद कर अंधेरा करते हुए विरोध जताया। सबसे ज्यादा विरोध मुजफ्फरनगर शहर में खाला पार, फक्कड़ शाह चौक, शहीद चौक सहित बुढ़ाना, पुरकाजी और चरथावल क्षेत्र में देखने मिला। हालांकि शहर में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मीनाक्षी चौक के आसपास सभी प्रतिष्ठान खुले मिले और बिजली की रोशनी से जगमगाते रहे। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बुधवार रात्रि नौ बजे से 9.15 मिनट तक घर व प्रतिष्ठानों पर लाइट बंद करो अभियान के तहत प्रदर्शन का आह्वान किया था। जिसके चलते शहर के खालापार, फक्करशाह चौक, शहीद चौक पर घरों व प्रतिष्ठानों पर अंधेरा दिखाई दिया। वहीं शहर के मी...