आगरा, जनवरी 24 -- मुस्लिम बस्तियों की स्थिति चिंताजनक है। वार्ड 7, कबीर कुंज जगदीश पुरा में घरों के सामने गहरा और लंबा नाला बना है। मस्जिद और कब्रिस्तान के पास कचरा जमा है और नगर निगम कोई सफाई नहीं करता। क्षेत्रीय निवासी शैली और खुशबू का कहना है कि जीवन दूभर हो गया है। डॉ. आंबेडकर अनुयायी एकता फाउंडेशन के आशीष प्रिंस, रोहन माथुर, विवेक बौद्ध, राहुल वरुण ने रमजान से पहले नाले निर्माण, सफाई और पानी की व्यवस्था न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। मौसिम, फरमान, मुकीम, वेदरिया, मुन्नी, शैली भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...