बिजनौर, नवम्बर 7 -- मोहल्ला कोटला निवासी दिलशाद हुसैन उम्र 55 वर्ष का इंतेक़ाल हो गया। वह काफी दिन से बीमार चल रहे थे । दिलशाद हुसैन मुस्लिम फंड में 25 वर्षो से चपरासी के पद पर कार्यरत थे। अपनी मेहनत और सादगी भरे व्यवहार से मुस्लिम फंड स्टाफ के दिल में जगह बनाई हुई थी। उनके इंतेक़ाल होने पर मुस्लिम फंड की समस्त ब्रांचों में शोक व्यक्त किया गया। परिवार को सांत्वना दी,उनकी जनाज़े की नमाज़ कोटला की शाही जामा मस्जिद में जुमा के बाद अदा की गई । उसके बाद उनको सुपुर्दे खाक कर दिया। इस मौके पर मुस्लिम फंड अध्यक्ष मौ साईंम राजा,सेक्रेटरी मुंशी हसीनुद्दीन,मरगूब अहमद,जीएम अकीलुद्दीन, हुमायूँ खान,रियाजुद्दीन,मौ शमीम,आरिफ कुरैशी, ज़ीशान मिर्ज़ा ,मौ आज़म,शाहनवाज़ अहमद,शहाब अतहर खान,मेहंदी हसन,आसिम रज़ा, कफील,नईम,जावेद,उस्मान अली,पप्पू जुनेदी, मोहसिन मास्टर,अज़ीम...