लोहरदगा, नवम्बर 5 -- लोहरदगा, संवाददाता। मुस्लिम नौजवान कमेटी नारी नवाडीह, किस्को के तत्वावधान में नवाडीह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह सदर अस्पताल ब्लड बैंक लोहरदगा और नौजवान कमेटी के अधिकारी साबिर कादरी के सहयोग से किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं, समाजसेवियों, अंजुमन के अधिकारी और स्थानीय ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। स्वेच्छा से रक्तदान किया। आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त उपलब्ध कराना और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना था। आयोजकों ने बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय कार्य है। हर स्वस्थ व्यक्ति को समाज की सेवा में वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस दौरान लोगों को रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और इसके लाभों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर अंजुमन इस्लामिया नवाडीह और तालीमी ...