नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- जावेद अख्तर का एक पुराना वीडियो वायरल है जिस पर सोशल मीडिया पर कुछ लोग ट्रोलिंग कर रहे हैं। इसमें वह कहते हैं, मुस्लिमों की तरह मत बनो। इसे एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया तो सिंगर लकी अली का शॉकिंग कमेंट दिख रहा है। लकी अली ने लिखा है कि जावेद की तरह मत बनो, वह असली नहीं हैं। कमेंट लकी अली के वेरिफाइड अकाउंट से है।क्या है मामला जावेद अख्तर की एक पुरानी क्लिप वायरल है। इसमें वह शोले फिल्म के एक सीन के बारे में बात कर रहे हैं। उस सीन में धर्मेंद्र शिवजी के मंदिर में मूर्ति के पीछे छिपकर हेमा मालिनी से बात करते हैं। क्लिप में जावेद बोलते हैं, आज के जमाने में यह सीन लिखना और फिल्माना मुश्किल था। एक ट्विटर यूजर ने इस क्लिप को पोस्ट करके लिखा है, जावेद अख्तर हिंदुओं से कहते हैं, 'मुस्लिमों की तरह मत बनो। उन्हें अपनी तरह बन...