सीतापुर, जुलाई 23 -- यूपी के सीतापुर जिले में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। यहां एक 12 साल की किशोरी को अपहरण करके उसे सूरत ले जाया गया। इसके बा यहां दुष्कर्म करने और धर्मांतरण के लिए दवाब बनाया गया। 14 जुलाई से लापता किशोरी 22 जुलाई को जब घर लौटकर आई तो उसने परिजनों को अपनी आपबीती बताई। उसने अपनी एक सहेली, उसके पिता, मां, मामू और एक युवक पर अपहरण करने, दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन का दवाब बनाया है। मामले में पीड़िता के परिजन जब तहरीर लेकर थाने गए तो वहां चौकी इंचार्ज और एसओ कृष्ण नंदन तिवारी ने समझौते का दवाब बनाया। मामला सेवता विधायक ज्ञान तिवारी व अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद एसओ को मंगलवार देर रात तत्काल लाइन हाजिर करते हुए संजय पांडेय को रामपुर मथुरा का चार्ज दिया गया है। इसके अलावा पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। एडिशनल ...