लातेहार, अगस्त 15 -- बेतला प्रतिनिधि ।मुस्लिम धर्मावलंबियों ने गुरुवार को मुहर्रम चालीसवां का मातम मनाया।मौके पर स्थानीय कर्बला सरईडीह,पोखरी व बेतला में चादरपोशी और फातिहाखानी की।इस दौरान मस्जिदे अजीजिया सरईडीह के इमाम अब्दुल हन्नान जौहर ने चालीसवां का जुलूस शुक्रवार को (आज) निकाले जाने की बात बताई।चालीसवां की रस्म पूरी करने में सरईडीह, पोखरी,कुटमू,अखरा,बेतला आदि गांव के सैकड़ों मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...