पलामू, अगस्त 16 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में शनिवार को चेहल्लुम का जुलूस सौहार्द एवं शांति पूर्ण माहौल में निकाली गई। मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के जनरल खलीफा महताब आलम उर्फ पिंटू के नेतृत्व में यह जुलूस पहाड़ी मोहल्ला कर्बला मैदान से शुरू हुआ। अखाड़ा, ताजिया एवं साउंड के साथ निकला जुलूस शाह मुहल्ला, कन्नी राम चौक, सत्तार सेठ चौक, विष्णु मंदिर रोड, बतासा दुकान रोड, चावल पट्टी, घड़ा पट्टी होते हुए आगे बढ़ा। जुलूस के दौरान विभिन्न चौक-चौराहों पर अखाड़ा के युवाओं ने लाठी-डंडा व तलवार से कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमिन कमेटी के सदर मुस्तफा कमाल, पूर्व जनरल जीशान ख़ान, इजराइल उर्फ मिंटू सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। जुलूस के दौरान परंपरागत सौहार्द की मिसाल भी देखने को मिली। श्री महावीर दल के जन...