लातेहार, मार्च 1 -- बेतला,बालूमाथ, प्रतिनिधि। मुस्लिम धर्मावलंबियों का पवित्र माह रमजान आज से शुरू हो गया। हालांकि मान्यता के मुताबिक शाबान माह के 29 वें दिन चांद का दीदार होने के बाद ही रमजान शुरू होने की तारीख तय होती है। पर इसवर्ष 28 फरवरी को चांद नहीं दिखाई दिया। जिसकी वजह से मुस्लिम धर्मावलंबी दो मार्च (आज) से रमजान की पहली रोजा रखेंगे। इसकी जानकारी देते मस्जिदे अजीजिया सरईडीह के इमाम अब्दुल हन्नान जौहर और इमाम जौहर ने बताया कि यदि 28 फरवरी को चांद नजर आता तो रमजान के रोजे की शुरुआत एक मार्च से ही शुरू हो जाती। पर इसवर्ष ऐसा नहीं हुआ। उधर बालूमाथ रमजान का चांद शनिवार शाम नजर आने के साथ ही आज रविवार से मुस्लिम धर्मावलंबियों का पाक महीना रमजान शुरू हो गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जामा मस्जिद के इमाम सह सहरे काजी मौलाना अताउल्लाह ...