नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की है कि अमेरिका जल्द ही सऊदी अरब को F-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान बेचेगा। ट्रंप ने यह ऐलान सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के वाइट हाउस में आने से एक दिन पहले किया है। ट्रंप की घोषणा इसीलिए भी अहम है क्योंकि अमेरिका ने अब तक सिर्फ अपने खास सहयोगियों को ही F-35 विमानों की बिक्री की अनुमति दी है। इन देशों में नाटो के देश और इजरायल शामिल हैं। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा, "हम ऐसा करेंगे। हम F-35 बेचेंगे।" उन्होंने आगे कहा, "वे एक बेहतरीन सहयोगी रहे हैं।" गौरतलब है कि रियाद लंबे समय से F-35 लड़ाकू विमान खरीदने की कोशिश कर रहा है। मिडिल ईस्ट में यह विमान सिर्फ इजरायल के पास है। जहां इजरायली अधिकारियों ने सऊदी अरब को इन विमानों की बिक्री पर चिं...