नई दिल्ली, जुलाई 5 -- एशिया क्षेत्र को लेकर अमेरिकी रक्षा नीति में हाल के दिनों कई बड़े बदलावों की चर्चा हो रही है। पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर और फिर वायुसेना प्रमुख जहीर अहमद सिद्धू भी अमेरिका का दौरा कर लौटे हैं। पाकिस्तान की भौगोलिक स्थिति अमेरिका के लिए रणनीतिक रूप से हमेशा से महत्वपूर्ण रही है, लेकिन इस बीच अमेरिकी रक्षा सहयोग के पाकिस्तान की ओर शिफ्ट होने की तीन और वजहें भी हैं। इनमें इस्लामिक देशों को लेकर उसकी रणनीति, चीन और पाकिस्तान में मौजूद दुर्लभ खनिज शामिल हैं। ट्रंप के इस अभियान में वहां की सेना सबसे ज्यादा मददगार साबित हो सकती है क्योंकि वह सत्ता पर हावी है। भारत इस बदलते घटनाक्रम पर पैनी नजर रखे हुए है। विदेश नीति के जानकार और रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार जिस प्रकार अमेरिका ने पाक सेना प्रमुख मुनीर की आवभगत की...