नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- भारत ने गुरुवार को मुस्लिम और अरब देशों के समूह इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) को कश्मीर का जिक्र करने के लिए करारा जवाब दिया है। भारत ने OIC को स्पष्ट शब्दों में कहा दिया है कि समूह को भारत के आंतरिक मामलों पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। इससे पहले 57 देशों के संगठन ने एक बयान में कश्मीर के लोगों के अधिकारों की वकालत की थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान OIC के बयान को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, "OIC सेक्रेटेरिएट द्वारा दिए गए बयान के संबंध में. हम उन बयानों को खारिज करते हैं। उन्हें भारत के आंतरिक मामलों पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है।"

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...