श्रीनगर, जून 24 -- पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को ईरान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहाकि इजरायल के साथ संघर्ष के बाद मुस्लिम देशों के देश के नेता के रूप में ईरान का ओहदा और बढ़ गया है। महबूबा ने आगे कहाकि ईरान ने अमेरिका और इजरायल को उसके घुटनों पर ला दिया। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहाकि मैं ईरानी नेतृत्व के साहस और दृढ़निश्चय को सैल्यूट करती हूं। यहां के लोगों ने सेना ने जिस तरह से यह लड़ाई लड़ी है वह तारीफ के काबिल है। महबूबा मुफ्ती यहां तक कह गईं कि उनके पास परमाणु हथियार नहीं है, लेकिन विश्वास और शहीद होने इच्छाशक्ति है। इजरायल को बताया अमेरिका का चापलूसपीडीपी मुखिया ने अपने बयान में इजरायल को अमेरिका का चापलूस बता डाला। उन्होंने कहाकि ईरान ने अमेरका और उसके चापलूस देश इजरायल को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। ...