मुजफ्फर नगर, नवम्बर 28 -- 75वें संविधान दिवस पर मुजफ्फरनगर में आजाद समाज पार्टी ने संवैधानिक अधिकार बचाओ भाईचारा बनाओ महारैली के जरिए पश्चिमी यूपी को साधने के प्रयास किए गए। यूपी में आगामी पंचायत चुनाव और उसके बाद 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी भी महारैली के जरिए शुरू होती दिखाई दी। यहीं वजह रही कि उमड़ी भीड़ में दलित-मुस्लिम गठजोड़ की आवाज बुलंद करने के प्रयास हुए। आसपा की यह सियासी रणनीति ने बसपा प्रमुख मायावती की लखनऊ में दलित-मुस्लिम को एकजुट करने की कवायद को भी तीन मंडलों की भीड़ से चुनौती देने का एक छोटा प्रयास था, जिसने वेस्ट यूपी में बड़े सियासी दलों के भी कान खड़े कर दिए हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थिति जीआईसी मैदान में बुधवार को आजाद समाज पार्टी की संवैधानिक अधिकार बचाओ भाईचारा बनाओ महारैली की तैयारियों के मद्देन...