संवाददाता, अक्टूबर 8 -- यूपी के अयोध्या में पड़ोसी जनपद अंबेडकरनगर निवासी एक मुस्लिम दंपति को सुरक्षा के बीच राम मंदिर परिसर का भ्रमण दर्शन कराया गया है। दर्शन के बाद दंपति ने मंदिर और योगी सरकार की तारीफ की है। वहीं, सोशल मीडिया पर ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। अंबेडकरनगर के अकबरपुर स्थित मंसूरपुर के रहने वाले शेर अली अपनी पत्नी शायरा बानो की आंख दिखाने के लिए अयोध्या धाम स्थित कल्याणम करोति संस्था के सहयोग से संचालित दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय आया था। नेत्र चिकित्सालय में उसने निर्माणाधीन भव्य राम मंदिर देखने व दर्शन की इच्छा जाहिर की। यह बात नेत्र चिकित्सालय के कर्मियों के माध्यम से ट्रस्ट से जुड़े लोगों तथा पुलिस-प्रशासन के पास पहुंची तो मुस्लिम दंपति की इच्छा पूरी करने के लिए दंपति को राम मंदिर का भ्रमण और दर्शन कराने का निर्णय लिया...