देवघर, अक्टूबर 14 -- सारठ। सारठ थाना से लगभग एक किलोमीटर दूर अजय नदी के किनारे पेड़ से लटके अज्ञात युवक के शव की पहचान कर ली गई है। मृतक की पहचान सारठ के मुस्लिम टोला निवासी 40 वर्षीय मंजूर शेख, पिता- महफूज शेख के रुप में की गई है। मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक मंजूर ने दो शादियां की थी। पहली पत्नी को छोड़ देने के बाद सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के दसमरिया गांव में दूसरी शादी की थी। बीते कई वर्षों से सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत दसमरिया अवस्थित अपने सुसराल में ही रहा था। बताया गया कि बीते कुछ दिनों पहले पत्नी से लड़ाई-झगड़े होने की भी बात कही जा रही है। समचार लिखे जाने तक परिजनों द्वारा पहचान करने के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत शव लाकर अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी। समाचार लिखे जाने तक मामले से संबंधित किसी भी प्रकार की श...