अमरोहा, मई 12 -- मुस्लिम कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने रविवार सुबह मोहल्ला दानिशमंदान स्थित कैंप कार्यालय पर सदर विधायक एवं उत्तर प्रदेश लोक-लेखा समिति के अध्यक्ष महबूब अली से मुलाकात तथा सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कमेटी पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि कमेटी अब से हर वह काम करेगी जो किसी भी समाज सेवी संस्था का बुनियादी फर्ज होता है। समाज के सामने बहुत गम्भीर मुद्दे हैं जिनमें सबसे बड़ा मुद्दा शैक्षिक स्तर है हमारा प्रयास रहेगा कि सब मिलकर समाज के शैक्षिक स्तर को ऊंचा करें। विधायक महबूब अली ने भी अध्यक्ष इकबाल अहमद खां व कमेटी को बधाई देते हुए हमेशा साथ खड़े रहने की बात कही। इस दौरान डा.सिराज उद्दीन हाशमी, हाजी नासिर सिद्दीकी, आसिफ कुरैशी, हाजी नसीम खां, मुशहिद अली अब्बासी, डा.नजमुन नबी, आरिफ मलिक, मुराद आरिफ, अथर जमाल, इकरार अहमद अंसारी,...