अमरोहा, फरवरी 11 -- शब-ए-बरआत के मद्देनजर मुस्लिम कमेटी पदाधिकारियों ने डीएम-एसपी से मुलाकात की। सुविधाओं और सुरक्षा की बाबत ध्यान खिंचते हुए तय समय पर व्यवस्थाएं दुरूस्त कराने को लेकर अधीनस्थों को निर्देशित करने की मांग की। सोमवार को हाजी हाजी खुरशीद अनवर के नेतृत्व में कमेटी पदाधिकारी सबसे पहले कलक्ट्रेट पहुंचे व डीएम निधि गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। बताया कि 13 व 14 फरवरी की रात में मनाई जाने वाली शब-ए-बरआत पर खास इबादत होती है। कब्रिस्तानों और मस्जिदों में लोग इबादत करेंगे, इसके अलावा शहर के मोहल्ला कोट में अनार वाली ज्यारत पर बड़े जलसे का आयोजन किया जाएगा, जो तड़के तक चलेगा। लिहाजा, शहर के अलावा जिलेभर में साफ-सफाई, पथ प्रकाश व्यवस्था के साथ निर्बाध पेयजल व विधुतापूर्ति का बंदोबस्त कराया जाए। डीएम ने उसी समय अधीनस्थों को निर्देशित करते ह...