अमरोहा, अप्रैल 29 -- मुस्लिम कमेटी अमरोहा की ओर से आयोजित शोकसभा में पूर्व पालिकाध्यक्ष हाजी इकरार अहमद अंसारी के पुत्र शाहनवाज उर्फ शानू अंसारी के आकस्मिक निधन पर शोक जताया गया। कमेटी पदाधिकारियों ने मगफिरत के साथ अल्लाह से पूर्व चेयरमैन को जवान बेटे की मौत का सदमा झेलने की ताकत अता करने की दुआ की। सोमवार को मोहल्ला कोट स्थित मंसूर अहमद एडवोकेट के आवास पर जमा हुए कमेटी पदाधिकारियों ने कहा कि एक पिता के सामने उसके जवान बेटे की मौत का होना बहुत बड़ा सदमा होता है। यह एक ऐसा हादसा है जिसे किसी भी पिता के लिए जिंदगीभर भुला पाना आसान नहीं है। हाजी खुर्शीद अनवर ने कहा कि हाजी इकरार अहमद अंसारी के नक्शेकदम पर चलने वाला उनका बेटा शानू बहुत ही होनहार और दयालु स्वभाव का था। इससे पूर्व शोकसभा की शुरुआत तिलावते कुरआन-ए-पाक से की गई व आखिर में अल्लाह ...