मुरादाबाद, अक्टूबर 7 -- मुस्लिम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नईम अहमद को गंभीर आरोपों के चलते प्रबंध समिति ने तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है। प्रबंधक हाजी मुख्तार अहमद सैफी की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि प्रधानाचार्य के खिलाफ कई गंभीर शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनमें छात्र-छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार, अनुशासनहीनता, विद्यालयी नियमों की अनदेखी, अध्यापक एवं कर्मचारियों से दुर्व्यवहार तथा शिक्षा के माहौल को बिगाड़ने जैसे आरोप शामिल हैं। प्रबंध समिति की बैठक चार अगस्त को बुलाई गई थी, जिसमें समिति ने सर्वसम्मति से जांच समिति गठित की। जांच समिति ने प्रधानाचार्य पर लगे आरोपों की जांच कर अपनी रिपोर्ट 25 सितंबर 2025 को प्रस्तुत की। रिपोर्ट में सभी आरोप सही पाए गए। इसके बाद 28 सितंबर को आयोजित प्रबंध समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया ...