रांची, मई 19 -- तमाड़, प्रतिनिधि। मदरसा प्रांगण में तमाड़ गांव के ग्रामीणों की सोमवार को बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से तमाड़ मुस्लिम अंजुमन कमेटी गठित की गई। इसमें सदर के पद पर रहबर अली को चुना गया। इसके अतिरिक्त नायब सदर मो साजिद, सेक्रेट्री शमशाद अंसारी, नायब सेक्रेट्री मो फिरोज, कोषाध्यक्ष सज्जाद आलम और नायब कोषाध्यक्ष मो बशीर खान बनाए गए। इसके अतिरिक्त सर्वसम्मति से खास सदस्य का चयन किया गया। इसमें मो जमालुद्दीन खान, मो मजहर अंसारी, मो अनवर, मो आफताब आलम, मो समद, मो शाहबाज और मो नाजिर खान का चयन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...