बागपत, मई 6 -- सोमवार को रालोद की बैठक में मुस्लिम समाज के कइ लोगों ने रालोद पार्टी को ज्वाइन किया। इस दौरान कांग्रेस नेता पप्पू जख्मी ने भी रालोद का दामन थामा है। जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्व कृषि मंत्री स्वर्गीय अजीत सिंह को याद किया गया। इस दौरान नगर पालिका परिषद बागपत के चेयरमैन एडवोकेट राजुद्दीन ने रालोद ज्वॉइन करने वाले मुस्लिम समाज के लोगो पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। रालोद जिलाध्यक्ष ने कहा कि रालोद जयंत चौधरी के नेतृत्व में हिन्दू मुस्लिम एकता और भाईचारे की नज़ीर बनकर क्षेत्र का विकास कर रही हैं। इस मौके पर पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा, सुखबीर सिंह गठीना, डा. कुलदीप उज्जवल, इरफान मलिक, अश्वनी तोमर, नीरज पंडित आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...