सहारनपुर, दिसम्बर 28 -- देवबंद। देवबंद नगर के मोहल्ला कोहला बस्ती में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिसाल पेश करते हुए पड़ोस में रहने वाले हिंदू समाज के व्यक्ति की न सिर्फ अर्थी तैयार की और बल्कि उसके अंतिम संस्कार की सभी रस्मों को विधिविधान से पूरा करवाया। कोहला बस्ती में मुस्लिम आबादी के बीच इंजन मैकेनिक अजय कुमार सैनी (40) परिवार के साथ करीब 20 साल से किराये के मकान में रह रहा था। गुर्दे की बीमारी के कारण दो दिन पूर्व उसकी मौत हो गई थी। परिवार में कोई जिम्मेदार न होने के चलते मोहल्ले के सभासद पुत्र गुलफाम अंसारी अपने साथियों के साथ उनके घर पहुंचे और उनके अंतिम संस्कार की सभी तैयारियां पूरी कीं। उन्होंने सभी सामान इकट्ठा कर न सिर्फ अर्थी तैयार की, बल्कि देवीकुंड स्थित श्मशानघाट में अर्थी ले जाकर विधिविधान के साथ अंतिम संस्कार कराया। गुलफाम ...