वाराणसी, जनवरी 13 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। हजरत जाफर-ए-सादिक की याद में सोमवार को शहर में कुंडा मनाया गया। मुस्लिम इलाकों में सादिक की नजर (फातिहा) पूरी की गई। लोगों ने मिठाइयां भी बांटी। घरों में दावतों का दौर चला। रजब के महीने में हजरत जाफर-ए-सादिक की पैदाइश हुई थी। इस उपलक्ष्य में घर-घर फातिहा हुई। मान्यता है कि 22 रजब को कुंडों की फातिहा से रोजी रोजगार में बरकत होती है। इस दौरान देश में अमन-ओ-अमान की दुआ की गई। अंजुमन हैदरी के ऑफिस सेक्रेटरी जुल्फिकार जैदी ने कहा कि इस्लाम में रजब माह की बहुत महत्ता है। इसी माह हजरत अली की जयंती मनाई जाती है। आने वाली 16 जनवरी को शब-ए-मेराज मनाई जाएगी। मुस्लिम समाज की मान्यता है कि मेराज की रात अल्लाह ने पैगम्बर हजरत मोहम्मद (स.) को आसमान के सफर पर बुलाया था। जिसका वर्णन कुरआन में भी मिलता है।...