बरेली, जुलाई 21 -- मुस्लिमों के गांव से कांवड़ियों का जत्था निकला तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों के जत्थे पर पुष्प वर्षा कर आपसी सौहार्द की मिसाल पेश की। जिसकी लोगों ने खूब सराहना की। वर्ष 2022 में नवाबगंज थाना क्षेत्र के जरेली गांव से कांवड़ियों का जत्था निकला तो किसी ने जत्थे पर कंकड़ फेंक दिया था। जिसका कांवड़ियों ने विरोध करते हुए खूब हंगामा काटा था। सूचना पर पहुंचे विधायक डा. एमपी आर्य ने कांवड़ियों को समझा बुझा कर आगे रवाना किया था। इस वर्ष कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए थे। जिसे लेकर कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने जरेली गांव के विवाद को समाप्त करने के लिए दोनों पक्षों के लोगों के साथ बैठक कर उन्हें एकता का पाठ पढाया। रविवार की शाम जब गांव से महंत शिवम कांवड़ियों का ज...