बरेली, जुलाई 22 -- मीरगंज। हरिद्वार से कांवड़ लेकर आए मनकरा गांव के कांवड़ियों का जत्था रविवार रात्रि में 10.00 बजे मीरगंज कस्बा पहुंचा। जत्थे के मुस्लिम आवादी बाहुल्य मोहल्ला खानपुरा के डाकखाना रोड पर पहुंचने पर सौहार्द की मिसाल कायम करते हुए मुराद बेग एडवोकेट के नेतृत्व में मुस्लिमों ने कांवड़ियों का माल्यार्पण कर उन पर पुष्प वर्षा कर स्वगात किया। स्वागत करने वालों में नसीम उल हसन खान, रईस अंसारी, अमीर अहमद, साहिब सिद्दीकी, फरमान, शरीफ, मुराद खान, अर्श, राहिल आदि प्रमुख हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...