बिजनौर, जुलाई 18 -- उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी का मोहल्ला काजीपाड़ा में वरिष्ठ समाजसेवी व युवा भाजपा नेता आकिब युनूस एडवोकेट के आवास पर भव्य स्वागत किया गया। राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन सरकार 'सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज मुस्लिम समाज भी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है और सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के हित में कार्य कर रही है,उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वे विपक्ष के बहकावे में न आएं और सरकार की नीतियों को नजदीक से समझें। उन्होंने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अल्पसंख्यक कल्याण के कार्यक्रमों से बड़ी संख्या...