पटना, जुलाई 6 -- जदयू के प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव ने लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने शासनकाल में अल्पसंख्यकों को सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक तौर पर पिछड़ा बनाने वाले उनके फर्जी हितैषी बने हुए हैं। उन्होंने रविवार को जारी बयान में कहा कि जब उन्हें और राबड़ी देवी को बिहार में शासन करने का मौका मिला तो मुस्लिम समाज के कल्याण के लिए कोई काम नहीं किया। ना उन्हें सुरक्षा दी और ना ही उन्हें राजनीतिक भागीदारी ही देने का काम किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...