नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- वक्फ ऐक्ट को लागू कराने के बाद भाजपा अब मुस्लिमों के बीच विरोध की आग को ठंडा करने की कोशिश में जुटेगी। इसकी शुरुआत बिहार से होगी, जहां कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होना है। पार्टी के नेता दरवाजे-दरवाजे जाएंगे और विपक्ष के दावों को खारिज करते हुए बताएंगे कि कैसे यह कानून मुसलमानों के हित में होगा। इसके अलावा जेडीयू को भी मरहम देने की कोशिश होगी, जिसने लोकसभा और राज्यसभा में तो इसका समर्थन किया था, लेकिन जमीन पर उसे मुस्लिमों की नाराजगी की चिंता है। बिहार में पसमांदा मुस्लिमों का वोट जेडीयू को मिलता रहा है। ऐसे में पार्टी चाहती है कि वह उससे न छिटके। इसलिए भाजपा की मुहिम एक तरफ मुस्लिमों को समझाने की होगी तो वहीं जेडीयू को भी मरहम लगाने का प्रयास है। पीएम नरेंद्र मोदी खुद कई बार पसमांदा मुस्लिमों की उपेक्षा का मुद्दा...