औरंगाबाद, फरवरी 15 -- हसपुरा प्रखंड के मुस्लिमाबाद गांव में हजरत सैयदना स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा 16 फरवरी को एक दिवसीय फैब कप सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को जानकारी देते हुए क्लब के आमिर हुसैन, मो. रजा, साबिर हुसैन और शाहिद हुसैन ने बताया कि टूर्नामेंट का यह 13वां संस्करण है। इस टूर्नामेंट में दाउदनगर, कलेर, चौरी, गहना, हसपुरा, पुराकोठी, अमझर शरीफ एवं मुस्लिमाबाद की टीमें भाग लेंगी। प्रत्येक मैच छह-छह ओवरों का खेला जाएगा। टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता टीम को कप सहित नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...