लखीसराय, जुलाई 28 -- लखीसराय। प्रसिद्ध श्री इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर के गर्भ गृह में सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर शिव भक्तों का जन सैलाब सुबह में उमड़ पड़ा। आसमान से रिमझिम बारिश की बुंदों के बीच भगवान भेले शंकर का दर्शन करने के लिए लोग बोल बम का नारा लगाते चल रहे थे। हजारों की संख्या में शिव भक्त बाबा भोले पर अहले सुबह तीन बजे ही जलाभिषेक करना शुरू कर दिया, हर-हर महादेव व बोलबम की नारों से मंदिर परिसर गूंजता रहा। भगवा वस्त्रों से एनएच 80 बालगुदर मोड़ से अशोक धाम मंदिर प्रांगण तक शिवभक्तों का तांता लगा रहा। बारिश में पैदल चलकर शिव भक्त बोल बम की जयकारे लगाते रहे। बाबा भोले पर जलाभिषेक को लेकर आस्था, उमंग व विश्वास सिर चढ़ कर बोल रहा थी। सुबह से ही बोल बम के जयकारे से मंदिर परिसर गूंजने लगा। सावन के महीने में भगवान शिव पर जलार्पण करने की क...