चित्रकूट, दिसम्बर 11 -- चित्रकूट। संवाददाता स्पोर्ट्स स्टेडियम में पीआरडी स्वयंसेवकों ने स्थापना दिवस के साथ मनाया। सीओ यातायात यामीन अहमद ने सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। स्थापना दिवस में तीन टोलियों ने प्रतिभाग किया। सीओ ने कहा कि यह लोग पुलिस जवानों से कम नहीं है। पूरा समाज सो रहा होता है, लेकिन तब भी यह अपनी ड्यूटी में रहते है। इससे अनुशासन बना रहता है। परेड कमांडर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उदयभान रहे। युवा कल्याण अधिकारी शैलेश उपाध्याय ने स्थापना दिवस के संबंध में जानकारी दी। सभी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान प्रशिक्षक मनीष वर्मा, रविशंकर गुप्ता, भानुप्रताप, श्रीकेशन, अरविंद सोनकर, शिवसागर तिवारी, अखंड प्रताप, श्यामसुंदर यादव, आनंद सिंह, सिद्धार्थ निगम, अंगद यादव, अख्तर हुसैन, फिरोज अंसारी आदि मौजूद रहे।

हिं...