अररिया, जुलाई 3 -- भरगामा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित 20 सूत्री कार्यालय में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव ने की। बैठक के दौरान अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन के सभी कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी के साथ अभी से ही लोगों संपर्क कर एनडीए सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए चलाई जा रहे योजनाओं की जानकारी देने में जुट जाएं। उन्होंने बताया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचा या नहीं, इसको लेकर बूथ स्तर पर सर्वेक्षण कराया जा रहा है। यह सर्वेक्षण चुनाव प्रचार की दिशा और रणनीति तय करने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा गरीबों, किसानों, महिलाओं एवं युवाओं के लिए ...