सीतामढ़ी, अक्टूबर 11 -- शिवहर, हिप्र। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रतिनियुक्त सेक्टर अधिकारियों, सेक्टर पुलिस अधिकारियों एवं एफएसटी टीम के अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में हुई। इसमें विधानसभा चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था संधारण तथा मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की गई। बैठक में चुनाव कार्य एवं विधि व्यवस्था से संबंधित विभिन्न रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई। डीएम ने सभी अधिकारियों को मुस्तैदी के साथ चुनाव से संबंधित सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र पर विशेष नजर रखना का निर्देश दिया। बैठक में डीएम के अलावा एसडीओ अविनाश कुणाल एसडीपीओ सुशील कुमार अप निर्वाचन अधिकारी एवं डीए...