कोडरमा, जून 4 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी बकरीद पर्व को लेकर एसपी अनुदीप सिंह ने मंगलवार को पुलिस पदाधिकारी के साथ कोडरमा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की। बैठक में एसपी ने बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और कानून व्यवस्था के तहत सुरक्षित ढंग से संपन्न करने निर्देश दिया। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्ण रूप से सक्रिय रहें। कहा कि आगामी पर्व को लेकर स्थानीय स्तर पर शांति समिति की बैठक के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में बल की तैनाती कराएं। बैठक में सीडीपीओ अनिल सिंह समेत सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...