रुद्रपुर, जून 25 -- खटीमा,संवाददाता। खटीमा में खेत से लगी दीवार ढहने से आठ साल की मासूम की नीचे दबकर मौत हो गई। बच्ची अपने भाई को खेत में पौध लगाने के लिए लाकर दे रही थी। हादसे के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बुधवार को सुबह ही बारिश हो रही है। खेतलसंडा मुस्ताजर निवासी नारायण सिंह मजदूरी के लिए गए थे। इधर, घर से लगे खेत में 14 साल का बेटा अभिराज धान की पौध लगा रहा था। उसकी 8 साल की बहन शिवांगी भाई की मदद कर पौध लाकर दे रही थी। साढ़े दस बजे तेज बारिश में शिवांगी खेत से लगी दीवार के पास खड़ी हो गई। इसी समय 9 इंची मोटी दीवार उसके ऊपर गिर गई। वह उसके नीचे दब गई। खेत पौध लगाने व्यस्त भाई ने जब देर तक बहन को नहीं देखा तो उसकी नजर दीवार की ओर गई। इसके बाद भागकर अपने ताऊ चरण को लेकर आया। ग्रामीणों ने दीवार हटाना शुरू ...