सिद्धार्थ, फरवरी 20 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के भरवठिया मुस्तहकम गांव से वीरपुर जाने वाली सड़क जर्जर हो गई है। इससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है। सड़क की गिट्टियां उखड़ गई हैं। इससे जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इससे साइकिल व बाइक सवारों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के लोगों का प्रत्येक दिन इसी सड़क से शाहपुर मंडी आना-जाना होता है। कई किसान सब्जियां लेकर मंडी इसी रास्ते से आते जाते हैं। बार-बार सब्जी का बोझ बोल्डर में खिसकने के कारण गिर जाता है। लोग आए दिन गिर कर चोटहिल होते रहते हैं। इसके अलावा पैदल चलने वालों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। सड़क की हालत बद से बदतर होती जा रही है। इस रास्ते से कोई भी चार पहिया वाहन नहीं चल पाता है। बरसात के दिनों में इस पर लगभग पांच फीट बाढ़ का पानी चढ़ जात...