देवघर, अगस्त 1 -- मधुपुर। शुक्रवार को राहत कॉलेज ऑफ एजुकेशन परिसर बड़बाद में राहत फाउंडेशन की पूर्व अध्यक्षा दिवंगत मुस्तरी खातून की प्रथम पुण्यतिथि सादगी से मनाई गई। इस अवसर पर राहत कॉलेज के सचिव डॉक्टर इमरान अंसारी ने अपनी माता और पूर्व अध्यक्षा मुस्तरी खातून की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। उन्होंने कहा कि उनकी मां मुस्तरी खातून अनुशासनप्रिय, धर्म परायण, संघर्षशील और शिक्षा के प्रति समर्पित महिला थी। वो उर्दू बालिका विद्यालय मधुपुर में प्रधानाध्यापिका के रूप में वर्षों सेवारत रही। हजारों गरीब बच्चों को शिक्षित किया। साधारण महिला की तरह लोगों के सुख-दुख में शामिल होती थी। पति,पुत्र, बेटी समेत परिवार के लोग बड़े मुकाम में होने के बावजूद उन्हें कभी अहंकार नहीं छू पाया। पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. इरफ...